Thursday, June 17, 2010

All desirable things in life are either illegal, banned, expensive or married to someone else!

Monday, April 12, 2010

हम हमशा रहेंगे तुम्हारे

तुम लाख बेरुखी से पेश आओ
मेरे दिल को कितना बी तडपाओ
फिर बी यह वादा रहा मेरी जान
तुज पे तब बी रहेगा दिल कुर्बान

लंबी अमावस के बाद एक पूनम की रत आयी थी
तारे टिमटिमा उठे जिंदिगी मे बहार छाई थी
बिखर गए वोह सपने, टूट गए सब तारे
फिर बी वादा रहा मेरी जान
हम हमशा रहेंगे तुम्हारे

Friday, March 26, 2010

मेरे दिल का अनदेरा मिटा दो ना

मेरे दिल का अनदेरा मिटा दो ना
मुझे गले से लगा लो ना

जो खवाब देखे वोह बिखर गए
मुझे एक बार फिर जुठ्ला दो ना
मेरे दिल का अनदेरा मिटा दो ना
मेरे दिल की तड़प मिटा दो ना

वोह तुम्हारे सपने, तुह्हरे बातें
कहाँ से लाओं वोह सोगातैं
नींद मैं था मुझे जागो ना
मरे दिल का अनदेरा मिटा दो ना

फिर वाही दिल की तड़प और बेचनी
मेरे दिल को कुछ समजा दो ना
तुम ही इस का इलाज सुजा दो ना
मेरे दिल का अनदेरा मिटा दो ना

अब तो तुम्हें बात करना बी गवारा नहीं
चलो यूं ही सही, मेरा गम अब तुम्हारा नहीं
बस सिरिफ इक बार मुझे गले से लगा लो ना
मेरे दिल का अनदेरा मिटा दो ना

Tuesday, March 9, 2010

Kashmiri skit ammaji Mississauga, March 6th, 2010

http://vimeo.com/10033444


"Ammaji " The Koshur Skit


It was Mahashivratri celebrations 2010 in Toronto and we decided to give a taste of his old love to the KPs in Canada and then he found the skit written by Mrs. N. Ganjoo, USA.  Hope you like this.